गदरपुर। निर्माणधीन भवन का लेंटर डालने के समय अचानक लेंटर नीचे आ गिरा। जिसमें आधा दर्जन मजदूर लेंटर के नीचे दब गए। मजदूरों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को लेंटर के नीचे से निकाला। जिसमें से तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए रुद्रपुर निजी अस्पताल मैं भर्ती कराया गया। वहीं दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।
रतनपुरा में निर्माणधीन हॉस्पिटल की इमारत का ठेकेदार द्वारा प्रातः काल से एक दर्जन मजदूरों के साथ लेंटर डाला जा रहा था। करीब 3,30 बजे जब मजदूर लेटर डाल रहे थे तो अचानक लेंटर भरभरा कर नीचे जा गिरा। लेंटर गिरने से वहां काम कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूर नीचे दब गए। मजदूरों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
लोगों ने लेंटर के नीचे दबे लोगों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला। गिरे लेंटर के नीचे से लोगों ने पांच लोगों को बाहर निकाला। जिसमें से रतनपुरा निवासी छोटू, विजय और विश्वजीत की गंभीर हालत को देखते हुए रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घायल गोपाल और रामू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
बताया जा रहा है कि निर्माणधीन भवन आयुर्वेद रिसर्च सेंटर के द्वारा बनवाया जा रहा था। भवन निर्माण का कार्य प्राइवेट ठेकेदार को दिया गया था और उसके द्वारा ही यह काम किया जा रहा था। इस संबंध में जब आयुर्वेद रिसर्च सेंटर के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।