रुद्रपूर। किच्छा बाईपास रोड़ पर कल्याणी नदी के पुल के पास दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से दिनदहाड़े हजारों की नगदी व मोबाईल लूट लिया और फरार हो गये। जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी निवासी विजय काशीपुर के चैती मेले में खिलौनों की दुकान लगाता है। सोमवार को वह किसी काम से रूद्रपुर आया था और पैदल किच्छा बाईपास मार्ग पर जा रहा था।
कल्याणी नदी के पुल के पास खेड़ा में मार्ग किनारे वह एक दुकान से पानी की बोतल खरीदने के लिए गया। जहां उसने जेब से रूपयों की गड्डी से एक नोट निकालकर दुकानदार को दिया। अभी वह कुछ ही कदम आगे बढ़ा था कि दो युवक अचानक उसके पास आये और उसे धमकाते हुए उसके पास से नोटों की गड्डी और उसका मोबाईल छीनकर फरार हो गये। चन्द लम्हों में घटी लूट की इस घटना के बाद आस पास खड़े लोगों ने युवकों का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आये।