रुद्रपुर। एक दंपति ने अपने पड़ोसी युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ट्रांजिट कैंप निवासी गुड्डू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके पड़ोस में एक युवक रहता है। जोकि छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे विवाद करता है।
शुक्रवार को भी युवक किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। आरोप था कि इसका विरोध करने युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर- शराबा होने पर आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया। वहीं युवक उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।