उधमसिंह नगर के सितारगंज में शुक्रवार को दो घरों में आग लगने से वहा रखा सामान जल गया। मकान में फंसे बच्चों को आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
नकुलिया निवासी गुड्डू मतदान के लिए पोलिंग बूथ में गया था। घर में दो बच्चे थे। अचानक घर में आग लग गई जिससे घर के अंदर बच्चे फंस गए। आसपास के लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे, लेकिन तब तक घर सामान समेत जल गया।
गुड्डू का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। इसी के पास यासीन की झोपड़ी भी जल गई। इससे पहले उर्मिला के गेहूं के खेत में आग लगने से एक एकड़ में गेहूं की फसल जल गई।