आज कल लोग रील्स बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, यहां तक कि लोग रील्स बनाते वक्त अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। इस बीच लेम्बोर्गिनी की छत पर डांस करती एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बहुत से लोग अपना वीडियो और रील बनाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं, सोशल मीडिया यूजर्स को जहां मौका मिलता वहां वीडियो बनाने लगते हैं। लेकिन कभी-कभी वीडियो बनाते वक्त कैसे हादसे हो सकते हैं, ये आज हम आपको इस वीडियो में दिखाएंगे।
MC dances on top of car and breaks the windshield 🤦♂️
byu/EthanthegamerGD inImTheMainCharacter
रेडिट पर शेयर किए गए इस वीडियो में @snowbunnyjelly नाम की टिकटॉक यूजर है, जो कार के सामने से दौड़कर विंडशील्ड पर पांव रखते हुए कार की छत पर चढ़ जाती है और डांस करने लगती है। कार की विंडशील्ड पांव रखते ही पूरी तरह चटक चुकी है लेकिन लड़की उसे नजरअंदाज कर डांस स्टेप को पूरा करती है। इस लड़की ने अपनी बेवकूफी से लाखों का नुकसान कर दिया है।
वीडियो को देखकर लोग इसपर जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी महंगी लग्जरी कार का सत्यानाश कर दिया और बेफिक्र होकर डांस किए जा रही है’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतनी बड़ी गड़बड़ करने के बाद कोई भी अक्लमंद रिकॉर्डिंग बंद कर देगा और नुकसान की भरपाई करेगा’ ये तो अजीब है। वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि शायद ये वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है।
इससे पहले भी इस टिकटॉक यूजर ने कारों पर कीचड़ फेंकने, छतों पर कूदने और चमगादड़ फेंकने के कई वीडियो शूट किए हैं लेकिन इस बार लड़की ने इतनी महंगी कार का विंडशील्ड इस तरह तोड़ दिया है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।