सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर विधायक शिव अरोरा ने माल्यार्पण कर उनको याद किया
रूद्रपुर। संविधान निर्माता करोड़ो शोषितो,वंचित को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर आज क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने मुख्य बाजार स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश को ऐसा मजबूत संविधान दिया है जिसकी चर्चा विश्व पटल पर सदैव होती रही है,भारत का संविधान हम सभी के लिए एक अतुल्य उदाहरण है।
विधायक ने कहा आज हम सभी उनके दिखाएं न्याय के रास्ते पर चलकर समाज हित मे अपनी सेवा दे रहे हैं, एक महान समाज सुधारक जो सदैव अंतिम पायदान पर बैठे शोषित वंचित पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमेशा सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाने वाले को आज पुरा देश 14 अप्रैल जयंती के रूप मे उनको याद करता आ रहा है,उनका अतुल्य योगदान व देश को दिए ऐसे मजबूत संविधान को लेकर हम सदैव याद करते रहेंगे ।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उपेंद्र चौधरी, भाजपा नेता सुरेश कोली,सोनू अनेजा,सुरेश शर्मा,दीपक सागर, राहुल सागर, मयंक कक्कड़, आदि लोग मौजूद रहे