रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर
रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी स्थित वैष्णवी शक्तिपीठ आश्रम में महाराज श्री मां हंसेश्वरी भारती जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा को रविवार रात्रि में कथा व्यास राजवीर शास्त्री जी महाराज द्वारा विश्राम दिया गया और सोमवार सुबह हवन के पश्चात पूज्यनीय मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज जी का जन्मोत्सव बड़ी हो धूमधाम से मनाया गया।
भक्तो ने भजन कीर्तन कर महामाई का आह्वान किया। उसके पश्चात इस अवसर पर महंत मनीष सलूजा जी, निष्ठानंद बाई जी जी , पुष्पेंद्र शास्त्री जी आदि संत पुरुषो ने मां जी को बधाई दी और संत प्रवचन किया। तत्पश्चात मां जी ने केक काटा। सभी ने नाच गाकर मां जी को जन्मोत्सव की बधाई दी और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।