रुद्रपुर। दो दिन पहले जम्मू कश्मीर से शोपियां जिले में आतंकियों की गोलियों से घायल हुआ टैक्सी चालक रुद्रपुर के कीरतपुर का रहने वाला है। उसका श्रीनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजन चालक के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
सोमवार रात शोपियां जिले के पदपावन में एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे टैक्सी चालक दिलरंजन सिंह निवासी धामा इन्कलेव कीतरपुर को आतंकियों ने गोलियां मार दी थीं। दिलरंजन जर्मन के पर्यटक दंपती को अपनी कार से कश्मीर घुमाने ले गया था। गोलियां लगने से घायल दिलरंजन को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया और ऑपरेशन से डाक्टर ने गोलियां निकाल दी थीं। घटना की जानकारी के बाद से परिवार दिलरंजन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है।
बुधवार को समाजसेवी संजय ठुकराल ने कीतरपुर में दिलरंजन सिंह के आवास पर पहुंचकर पत्नी और बेटी से मुलाकात की और मदद का भरोसा दिया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मामले की जानकारी डीएम को दी है। वह दिलरंजन को आर्थिक मदद दिलाने का भी प्रयास करेंगे।