रिपोर्ट : बादल गंगवार
पंतनगर/रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की पंतनगर टीम द्वारा आज संगठन की महामंत्री नीरू मिश्रा के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पंतनगर की अध्यक्ष सरस्वती के शादी की सालगिरह के अवसर पर केक काटकर उन्हें 30बी शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं भी दी गई भाईचारा एकता मंच की पंतनगर की टीम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ संगठन की मुख्य संयोजिका काजल गंगवार ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर की।
इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने पंतनगर की पूरी टीम को होली की शुभकामनाएं दी तथा भाईचारा एकता मंच को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में संगठन की पंतनगर अध्यक्ष सरस्वती की शादी की सालगिरह का केक काटकर उन्हें शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं भी दी गई।
इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, भावना सक्सेना, नीरू मिश्रा, सरस्वती, ममता, शालिनी गुप्ता, इंदु रानी, चंद्रकली, रश्मि, सीमा, पायल, आदि संगठन के सदस्य मौजूद रहे।