रुद्रपुर। शहर के वरिष्ठ व्यापारी श्री केशव ठक्कर एवं श्री राजीव ठक्कर के पिता जी श्री प्रेमनाथ ठक्कर उम्र 73 का आज सुबह निधन हो गया। जिस पर उनके परिजनों ने भारत विकास परिषद शाखा के वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार और व्यापारी बन्धु श्री जतिन नागपाल, श्री प्राण ठक्कर से संपर्क कर अपने पिता जी के नेत्रदान की इच्छा जताई।
जिस पर ठक्कर परिवार की इच्छा का सम्मान करते हुए भारत विकास परिषद के सदस्यों ने मुरादाबाद के सीएल गुप्ता मेमोरियल अस्पताल से संपर्क किया। जिसके चलते आज सीएल गुप्ता मेमोरियल अस्पताल से नेत्र विशेषज्ञों की टीम आई और उन्होंने स्वर्गीय श्री प्रेमनाथ ठक्कर के नेत्रों का दान लिया।
भारत विकास परिषद के श्री हरनाम सिंह चौधरी ने कहा कि नेत्रदान महादान है। ऐसे में श्री प्रेमनाथ ठक्कर ने नेत्रदान कर एक महान कार्य किया है और अब उनकी आंखें अमर हो गई हैं, जिनसे दो जरूरतमंद व्यक्तियों को रोशनी मिल सकेगी। ठक्कर परिवार के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और श्री प्रेमनाथ ठक्कर के निधन पर शोक व्यक्त किया।