मीडिया ग्रुप, 21 मार्च, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बृहस्पतिवार की शाम ईडी की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची जहां दो घंटे की पूछताछ की गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूछताछ के बाद ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान सीएम आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। भारी संख्या में आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो जेल से सरकार चलाई जाएगी। सीएम अपना इस्तीफा नहीं देंगे।