उधमसिंह नगर। रुद्रपुर की पुलिस लाइन में बुधवार दोपहर को टियर गैस गन का शेल फटने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे एसएसपी मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊँ के डीआईजी योगेंद्र रावत आज (बुधवार) को पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। मंजूनाथ टीसी, एसएसपी उधमसिंह नगर भी निरीक्षण में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान मंजूनाथ टीसी टियर गैस गन पकड़कर, निरीक्षण स्थल में मौजूद पुलिस जवानों को उसका डेमो दे रहे थे, उसी दौरान गन के बैरल में लगा शैल अचानक से फट गया जिसकी चपेट में आकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों अधिकारियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जहाँ दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरआई मनीष शर्मा ने बताया कि हादसे में चोट अधिक नहीं लगी है। अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।