उधमसिंह नगर के बाजपुर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अमरीक सिंह ने कोतवाली और साइबर क्राइम को तहरीर देकर बताया कि उनका रंगा सिंह नाम का एक रिश्तेदार कनाडा में रहता है। तीन फरवरी को उसके मोबाइल पर कॉल आई।
आरोपी ने खुद को रंगा सिंह बताते हुए कहा कि एजेंट ने उसके पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं, जिससे उसे काफी दिक्कत हो रही है। उसने एजेंट के मोबाइल नंबर पर बात करने को कहा। मोबाइल पर एजेंट ने कहा कि खाता संख्या में पांच लाख रुपये डाल दो। उसने पांच लाख रुपये उसके बताए खाते में डाल दिए। उसके बाद से रंगा उसका फोन नहीं उठा रहा है।
उसने रिश्तेदार बनकर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 66 डी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।