रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बुधवार की मध्य रात्रि नशेड़ी पति ने मारपीट करते हुए अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि वह ट्रांजिट कैम्प की रहने वाली है। उसका पति रोज नशा करके घर आता है और हर रोज घर में झगडा करता है। उसका आरोप है कि पति गालियों देते हुये उसे व उसके बच्चे को बुरी तरह मारता पीटता है व घर का खर्च भी नही देता है।
28 फरवरी को मध्य रात्रि पति ने नशे में उसको बुरी तरह पीटते हुये उसका गला दबा कर जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर उसने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर घर वालो ने उसे बचाया। घर वाले उसे ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गये। पीड़िता का आरोप है कि उसके सुसराल वाले भी उसके पति का साथ देते है। पति से उसे व उसके बच्चो को जान माल का खतरा बना हुआ है।