उत्तराखंड। हल्द्वानी में कर्फ्यू के आदेश के बाद हरेंद्र कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी : हल्द्वानी ने हल्द्वानी विकास खंड के समस्त प्रकार के स्कूल ( राजकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र, सहित) में कक्षा 1 से 12 तक दिनांक 9 फरवरी 2024 को अवकाश का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकार के विद्यालय उपरोक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।