रुद्रपुर में एक युवक ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ कर उसको परेशान कर दिया। छात्रा के पिता ने ऐतराज जताया तो आरोपी ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर पिता के साथ मारपीट कर धमकी दी। सीओ सिटी के निर्देश पर पुलिस ने तीन नामजद सहित चार आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
तराई विहार कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी एक इंटरकॉलेज में आठवीं की छात्रा है। प्रीत विहार कालोनी निवासी विनोद उसकी बेटी से आए दिन छेड़छाड और गंदी टिप्पणी करता है। जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो उसको उठाकर ले जाने की धमकी दी गई।
उन्होंने बेटी के साथ हो रही छेड़खानी की घटना पर विरोध जताया तो विनोद, उसके भाई सोनू, कौशल और एक अन्य व्यक्ति ने उनके साथ गालीगलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस के पास शिकायती पत्र दिया था। सोनू ने शिकायती पत्र वापस लेने का दवाब बनाया और ऐसा नहीं करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।