रुद्रपुर। महामंत्री श्री बसन्त गोस्वामी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए श्रमिकों का मनोबल बढ़ाते हुए श्रमिक समस्याओं का समाधान न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल चालू रहेगी।
श्री हरीश चन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कम्पनी प्रबन्धक श्री विक्रम सिंह राणा की हट धर्मिता पर उठाए सवाल। एक कम्पनी को बन्द कराकर आए प्रबन्धक को पुनः हमारी कम्पनी में प्रबन्धक बनाना कम्पनी व श्रमिकों का दुर्भाग्य रहा है।
संगठन मंत्री दीवान सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए हमारी मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने व जरुरत पड़ने पर कम्पनी के अन्य श्रमिकों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
दिनांक 14/12/2023 से त्रिपक्षीय वार्ता बन्द पड़ी का उपश्रमायुक्त महोदय द्वारा दूरभाष के माध्यम से दिनांक 07/02/2024 को वार्ता कराने का दिया आश्वासन।
समर्थन में विजय सिंह रावत महामंत्री, पंकज रौतेला,कपिल राजपूत डेना इण्डिया श्रमिक संघ, प्रकाश सिंह परफेक्ट डायनामिक्स यूनियन, श्रवणदिप नेशले इण्डिया व दीपेन्द्र भट्ट जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ द्वारा हड़ताल पर बैठे श्रमिकों को समर्थन।
समर्थन में उपस्थित सभी साथियों का संगठन की ओर तहेदिल से आभार व्यक्त करते है।