उधमसिंह नगर पुलिस ने नानकमत्ता में नदी किनारे भट्ठी जलाकर शराब बनाते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब, भट्ठी और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत चालान किया है।
बुधवार को पुलिस ने ग्राम देवकली में खकरा नदी किनारे छापा मारा। नदी किनारे भट्ठी जलाकर ग्राम देवकली निवासी राजू सिंह, विनोद सिंह कच्ची शराब बना रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दो ट्यूब, कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। इस दौरान ड्रम में रखा लहन भी नष्ट किया। वहां एसआई लक्ष्मण दत्त जोशी, शंकर सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नवीन जोशी, प्रकाश आर्या शामिल रहे। संवाद