रुद्रपुर। विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते एक दरोगा को गिरफ्तार किया है। दरोगा केलाखेड़ा में तैनात था। जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा में तैनात दरोगा द्वारा विद्युत चोरी के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी जा रही थी जिस पर उसके द्वारा इसकी सूचना विजिलेस टीम को दी। विजिलेस की टीम ने जाल बिछाते हुये दरोगा मोहन बोरा को 4000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।