मीडिया ग्रुप, 29 जनवरी, 2024
रुद्रपुर जेसीज़ पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र निधीश पचौरी का चयन अंडर 14 आयु वर्ग के अंर्तगत राज सिंह डूंगर क्रिकेट टूर्नामेंट (बोर्ड ट्रॉफी) के लिए किया गया है। निधीश पचौरी द्वारा जिला उधम सिंह नगर में दिए गए ट्रायल में जनपद की टीम के साथ खेला गया जिसके बाद उसे अंतिम ट्रायल के लिए चुना गया। इसके बाद देहरादून में आयोजित फाइनल ट्रायल के लिए चयन किया गया।
निधीश पचौरी देहरादून में 2 मैच खेले और दोनों मैचों में नाबाद 100 रन बनाए। जिसके बाद उनका चयन अंडर 14 कैंप के लिए हो गया और अब 23 जनवरी 2024 से छत्तीसगढ़ में आयोजित होनेवाले अंडर 14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भाग ले रहे हैं।
रुद्रपुर जेसीज़ पब्लिक स्कूल के महासचिव सुरजीतसिंह ग्रोवर ने निदीश और उनके अभिभावकों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य ने निदीश को बधाई दी तथा कहा कि वे सभी विद्यार्थियों के लिए आदर्श उदाहरण हैं।