अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए हाथरस जनपद में 22 जनवरी को मांस-मछली व शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दुकान खुली मिलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
हाथरस के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 22 जनवरी को मांस, मछली बिक्री नहीं की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा जिले की देसी, विदेशी शराब एवं बियर की सभी दुकानों को बंद रहेंगी। अगर दुकानें कहीं खुली मिली या शराब की बिक्री होती मिली, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।