कुमाऊं कमिश्नर की फर्जी एफबी आईडी बनाकर अपलोड की अश्लील फोटो , मचा हंगामा

उत्तराखंड। कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत की फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड की है। जिससे हंगामा मच गया।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा है कि उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है और पुलिस अपना काम कर रही है। आयुक्त ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। आगे का काम नैनीताल पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि फोटो गुरुवार को अपलोड की गई थी।