उधमसिंह नगर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सतर्कता के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान भारी संख्या में राम जुलूस, दीपोत्सव आदि निकाले जाने को लेकर प्रभावी सुरक्षा रहेगी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर शहर के प्रमुख चौक पर संवेदनशील क्षेत्रों में और अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की तरह इस दिन भी विशेष चौकसी रहेगी । इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।