रूद्रपुर : स्कूटी सवार महिला को काफी दूर तक घसीटता ले गया ट्रक, दर्दनाक मौत, बुरी तरह कुचला शव, एक घायल
रूद्रपुर। नैनीताल रोड पर भूसे के ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक स्कूटी और उसमे सवार महिला को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी में सवार युवक चोटिल हो गया। पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
गुरुवार की रात दक्ष चौराहा निवासी गीता मेहरा अपने पड़ोसी शेखर तिवारी के साथ स्कूटी पर नैनीताल रोड से निकल रही थी। सब्जी मंडी के पास पीछे से आए ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रहा शेखर छिटककर सड़क किनारे गिर गया जबकि गीता स्कूटी में फंस गई और ट्रक उसे घसीटता ले गया। राहगीरों ने ट्रक को रुकवाया, लेकिन तब तब महिला की मौत हो गई थी। उसका शव भी बुरी तरह से कुचल गया था।
स्कूटी चला रहा शेखर चोटिल हुआ है। मृतका का पति फौज में तैनात बताया जा रहा है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि ट्रक महिला को दूर तक घसीटकर ले गया था। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई थी।