गदरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 बायपास पर अनियंत्रित कार द्वारा सड़क किनारे खड़े किसान को रौदते हुए मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों में सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चकरपुर, तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी कार्तिक कोचर पुत्र ओमप्रकाश सड़क के किनारे अपने खेत में कार्य करने के उपरांत सड़क पार कर निकलने का इंतजार कर रहा था।
इंतजार करने के दौरान रुद्रपुर से काशीपुर की ओर जा रहे डंपर को पास करने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्रतार अनियंत्रित कार ने उसे बुरी तरह कुचल दिया और जंप लेते हुए कार खेत में जाकर पलट गई जिस पर कुछ राहगीरो द्वारा घटना को देखते हुए कार सवारों एवं घायल कार्तिक को बचाने के लिए दौड़ लगा दी।
पुलिस और लोगों द्वारा कार के शीशे और दरवाजे तोड़कर कर में बैठे लोगों को बाहर निकाला जिनमे दो पुरुष और दो महिलाओं के अलावा एक मासूम बच्चा भी था जो कि मामूली रूप से घायल हुए हैं।
वहीं घायल कार्तिक को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक कार्तिक अपने पीछे अपनी पत्नी, एक लड़का और तीन लड़कियों को रोता बिलखता छोड़ गया है।