रुद्रपुर। प्रदेश में दो मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बाद भी यूएस नगर में पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज नहीं बन पा रहा है। बताया गया कि स्पोर्ट्स कॉलेज का मामला शासन में अटका हुआ है।
वर्ष 2020 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश का पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज रुद्रपुर में बनाए जाने की घोषणा की थी। उसके बाद पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने वर्ष 2021 में यूएस नगर में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही सभी मजिस्ट्रेट को परियोजना के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश भी दिए थे।
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने किच्छा के रजपुरा गांव के प्राग फार्म में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 65 एकड़ भूमि चिह्नित की थी। डीएम की ओर से स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने के लिए शासन को भी पत्र भेज दिया था। इसमें कक्षा छह से 300 बालिकाओं को आवासीय सुविधा के साथ विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रदेश में बालकों के लिए देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और पिथौरागढ़ में हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज मौजूद है लेकिन बालिकाओं के लिए कोई भी स्पोर्ट्स कॉलेज नहीं है।
वर्ष 2015 से चल रही बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की तैयारी
रुद्रपुर। प्रदेश में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की तैयारी आठ वर्ष पहले से चल रही है। पूर्व में यह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परिसर में बनाया जाना प्रस्तावित था। पिथौरागढ़ में बालक स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण तो हो गया लेकिन बालिकाओं के लिए बनने वाला कॉलेज शासन में लंबित है।
बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए किच्छा के प्राग फार्म में भूमि चिह्नित की गई है। डीएम के माध्यम से शासन को भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के लिए शासन स्तर से ही कार्यवाही की जाएगी। -गिरीश कुमार, प्रभारी डीएसओ।