कुमायूँ युवा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार, नये पदाधिकारियों का किया गया स्वागत।

मीडिया ग्रुप, 07 अक्टूबर, 2021

रुद्रपुर। कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को दायित्व दिए गए। प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर एक बैठक बुधवार को मीडिया ग्रुप कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के नए पदाधिकारियों को सर्व सहमति से दायित्व दिए गये है।

प्रेस क्लब की इस बैठक की अध्यक्षता सौरभ गंगवार एवं संचालन महामंत्री हरविंदर सिंह द्वारा किया गया। बैठक में प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सौरभ गंगवार, महामंत्री हरविंदर सिंह खालसा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए उपाध्यक्ष पद पर गोपाल भारती, भास्कर पोखरियाल, ललित राठौर को दायित्व सौंपे गये। कोषाध्यक्ष पद पर अमन सिंह सचिव पद पर मनीष ग्रोवर, राकेश अरोरा संगठन सचिव पद पर शाहिद खान, संगठन मंत्री पद पर एम सलीम एवं शादाब गुड्डू को दायित्व दिए गए। प्रेस क्लब के प्रचार मंत्री के रूप में गोपाल शर्मा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

प्रेस क्लब के नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि प्रेस क्लब ने जिस विश्वास के साथ उन्हें इस पद पर चुना है, वह अपने दायित्वों का निर्वहन सदैव प्रेस क्लब के हित में करेंगे।

प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सौरभ गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाजसिंह, महामंत्री हरविंदर सिंह, जगदीश चंद्र, ललित राठौर, भास्कर पोखरियाल, मनीष ग्रोवर, अमन सिंह, राकेश अरोरा, आशु अहमद, दानिश, नाजिम अली, नरेश कुमार, नेम पाल सिंह, विश्वजीत विश्वास, अरमान हुसैन, राजीव कुमार, रामपाल धनकर, गोपाल शर्मा, मुकेशकुमार, दुर्गेश तिवारी, बलवीर सिंह, सिमर प्रीत सिंह, आदि पत्रकारों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई।

इस दौरान कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि जिला सूचना विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रेस क्लब की ओर से जनपद भर के पत्रकारों को साथ लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाने की रणनीति तैयार की जाएगी।