मीडिया ग्रुप, 07 नवंबर, 2023
रूद्रपुर। गत दिवस मौहल्ला भदईपुरा में हुई फायरिंग व मारपीट के मामले में एक दर्जन से भी अधिक आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज रिपोर्ट में वार्ड 17 खेड़ा कालौनी निवासी अकिल अहमद पुत्र अल्ली ने कहा है कि 5 नवम्बर को प्रातः उसका भाई इजाज अहमद पुत्र अल्ली व नन्दन यादव पुत्र राजकुमार निवासीगण वार्ड 17 खेड़ा कालौनी एंव नसीम पुत्र खतीफ अहमद निवासी वार्ड 13 रेशमबाड़ी अपनी स्कूटी संख्या यूके 06बीआर 2224 से अपने कार्य से घर की ओर आ रहे थे।
तभी विन्डसर अकेडमी स्कूल के पास पहले से धात लगाये बैठे विकेश यादव पुत्र बहादुर यादव, हेमंन्त मिश्रा उर्फ नोनू पुत्र घनश्याम मिश्रा, आकाश यादव उर्फ बान्डा पुत्र नामालूम, आशीष यादव पुत्र नामालूम, अभय सक्सेना उर्फ चाईना पुत्र नामालूम, अंकित थापा पुत्र नामालूम, शिवम यादव उर्फ बुढा पुत्र नामालूम, अभय यादव पुत्र हरी ओम यादव, मुकेश कश्यप पुत्र नामालूम, आकाश ठाकुर पुत्र नामालूम, जितेन्द्र यादव पुत्र ताराचन्द यादव, शिवम गुप्ता उर्फ मुर्गी पुत्र नामालूम निवासीगण भदईपुरा वार्ड 14, कपिल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी दूधियानगर वार्ड 13 व 4-5 अज्ञात इनके साथियो ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियारो लाठी, डन्डे ईट पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया कर दिया और स्कूटी से गिरा दिया।
जान बचाकर भागने पर विकेश यादव ने जान से मारने की नियत से सीधा फायर उसके भाई इजाज के उपर चला दिया। जिससे उसके सिर व पेट में छरे लगे है व उसके दोनो हाथों की उंगली काट दी।
भाई अधमरा होकर बेहोशी हालत में गिर गया तो हमलावरों ने नन्दन यादव के सिर पर डन्डा मार सिर फाड़ दिया व नसीम के मुहँ पर ईट मारी मार दी। इजाज और नन्दन को मरा समझकर उक्त लोग फरार हो गये। किसी तरह नसीम जान बचाकर भाग गया। उसने फोन कर घटना