मीडिया ग्रुप, 12 सितंबर, 2023
रुद्रपुर। ट्रक की चपेट में आने सोमवार शाम एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है सुरक्षा कर्मी काफी दूर तक ट्रक के साथ घसीटता हुआ चला गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा निवासी बाले राम सिडकुल की कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। ड्यूटी जाते समय नैनी कंपनी के पास मोड पर एक ट्रक चालक की चपेट में आ गया।
मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। एक टेम्पो चालक घायल को जिला अस्पताल लेकर आया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय सुरक्षा कर्मी साइकिल से ड्यूटी जा रहा था। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।