मीडिया ग्रुप, 10 सितम्बर, 2023
किच्छा। फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी हासिल करना महिला को भरी पड़ गया और जेल जाने की नौबत आ गई। मिली जानकारी के अनुसार इंटर के फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सीएचसी में परिवार नियोजन काउंसलर बनी देवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है। वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रही थी।
शुक्रवार को पुलिस ने देवेंद्र निवासी उत्तमनगर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने पिछले साल कोतवाली में केस दर्ज कराया था।
कोतवाली में दर्ज केस के अनुसार देवेंद्र ने भीखम प्रसाद स्मारक दलित इंटर कालेज, बहरेरदास सलेमपुर देवरिया का इंटर का प्रमाणपत्र लगाया था। जो जांच के बाद फर्जी पाया गया। इधर, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एचसी त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने केस दर्ज होते ही पद से इस्तीफा दे दिया था।