मीडिया ग्रुप, 07 सितंबर, 2023
रुद्रपुर। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से चोरी हुए सीज ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने दो पूर्व पीआरडी जवानों और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है। उप आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर कार्रवाई की गई है।
मामले में विभाग की ओर से अपने ही एक अधिकारी पर तस्करों से मिलीभगत का अंदेशा जताया गया है।
उप आबकारी निरीक्षक खीमानंद शर्मा ने बताया कि 29 अगस्त को शराब तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर खड़ा किया गया था।
चार सितंबर को पीआरडी जवान अवधेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को ट्रैक्टर बदलने की जानकारी दी। तीन सितंबर की रात पूर्व पीआरडी जवान सुरजीत और धर्मवीर ने विभाग के एक अधिकारी का नाम लेकर उनसे संपर्क किया था और रात्रि में मुखबिरी में साथ ले गए थे।
दोनों के कुछ साथियों ने कार्यालय परिसर में खड़े ट्रैक्टर को बदलकर उसके स्थान पर दूसरा ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। धर्मवीर बिना नंबर की कार में पांच लोगों के साथ कार्यालय के सामने आए थे।
धर्मवीर से कारण पूछा गया तो उन्होंने एक अधिकारी के निर्देश पर यह कार्य करने की बात कही थी। कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी दो लोग पुराने ट्रैक्टर को ले जाते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में दोनों पीआरडी जवानों पर नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज किया है।