रुद्रपुर। नगर निगम चुनाव के तहत आवास विकास पूर्वी (वार्ड नंबर 39) से कांग्रेस पार्टी ने सौरव राज बेहड़ को पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है। सौरव राज ने सोमवार को भारी जनसमर्थन के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सौरव राज बेहड़ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र हैं। नामांकन के दौरान सौरव ने कहा कि वह वार्ड की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने सौरव राज बेहड़ को जीत दिलाने का संकल्प लिया। कांग्रेस की ओर से उनकी उम्मीदवारी को मजबूत दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पार्टी को नगर निगम चुनाव में लाभ मिलने की उम्मीद है।