रुद्रपुर: भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नामांकन पत्र किया दाखिल, विशाल रैली और रोड शो आयोजित

रुद्रपुर नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा के मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर गल्ला मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी 40 वार्डों से पार्षद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने भाग लिया।

सभा के दौरान श्री विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की नीतियों और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में नैनीताल लोकसभा के सांसद श्री अजय भट्ट, विधायक श्री शिव अरोड़ा, निवर्तमान मेयर श्री रामपाल सिंह, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिला प्रभारी पुष्कर बालाजी, और जिला चुनाव अधिकारी दीपक मेहरा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभा के बाद एक भव्य रैली और रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली ने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए माहौल को पूरी तरह भाजपामय कर दिया। कार्यकर्ताओं के उत्साह और समर्थन से रोड शो को बेहद सफल बताया जा रहा है।

भाजपा ने रुद्रपुर निकाय चुनाव में एकजुटता और मजबूत रणनीति का परिचय देते हुए मेयर पद के लिए श्री विकास शर्मा को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है।