मीडिया ग्रुप, 25 अगस्त, 2023
रूद्रपुर। अज्ञात चोरों ने गृह स्वामी की गैर मौजूदगी में खिड़की की जाली तोड़ घर में प्रवेश कर अलमारी में रखे लाखों रूपये कीमत के जेवरात चोरी कर लिए।
घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में रेहान ने कहा है कि 30 जून 2023 को वह घर के मुख्य द्वार का ताला लगाकर अपने बच्चों को लेने सितारगंज गया था।
1 जुलाई को जब घर वापस आया तब मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था लेकिन जब अन्दर गया तो उसके कमरे की खिड़की पर लगी जाली टूटी हुयी थी। कमरे की अलमारी खुली थी व अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।
रेहान का कहना है लॉकर में रखी सोने की 4 अंगूठी, 1 नथनी, 4 कंगन, हार सेट, झूमर, मानसार, चांदी की चुटिया, सोक बन्द, 2 जोडी पायल गायब थी।
जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।