मीडिया ग्रुप, 18 अगस्त, 2023
रूद्रपुर। कोर्ट के आदेश पर 11 माह बाद पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में सिद्धार्थ हाल निवासी विम स्कॉयर भदईपुरा ने सागर,उसके भाई विक्रान्त, आशीष तथा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध आरोप लगाया है।
सिद्धार्थ ने कहा है कि उसके चाचा का काफी समय पहले से सोनाली सुमन, शिवानी सुमन, निहाल सुमन एवं विक्रान्त सुमन प्रीत विहार कालोनी फाजलपुर महरौला का विवाद चल रहा है जिसमे उपरोक्त लोगों के विरूद्ध चाचा शैलेन्द्र कुमार द्वारा एक मुकदमा थाना ट्राजिटकैम्प मे दर्ज किया गया।
जिस कारण उपरोक्त लोग उससे व उसके चाचा से रंजिश रखते चले आ रहे हैं। मुकदमा वापिस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
1 सितम्बर 2022 को रात्रि वह बाजार से काम निपटा कर घर वापस आ रहा था कि तभी शमशान घाट किच्छा रोड के मुख्य द्वार के सामने निहाल, विक्रान्त एवं अन्य दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी स्कूटी के पीछे से मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी और उस पर लोहे की रोड और धारदार हथियार से हमलाकर लहूलूहान कर दिया।
लोगो के आ जाने से हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। उसेे अपनी और अपने चाचा के परिवार की जान का खतरा बना हुआ है।
मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।