मीडिया ग्रुप, 12 अगस्त, 2023
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर के प्रीत विहार क्षेत्र में मामूली सी कहासुनी के बाद युवक की हत्या कर दी गयी।
आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात, रुद्रपुर के प्रीत विहार निवासी प्रताप का पड़ोस के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। बताया जाता कि इसके बाद पडौसी परिवार ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
आरोप हैं की आरोपी युवक को अपने घर में खींचकर ले गए और दरवाजा बंद कर लिया। मोहल्ले के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो युवक बेहोश पड़ा था, उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया की आरोपियों की तलाश की जा रही है, अभी हत्या की बजह मामूली कहासुनी बताई जा रही है।