मीडिया ग्रुप, 29 जून, 2023
उधमसिंह नगर। खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर एक शातिर दिमाग ठग ने पेटीएम अकाउंट से 1 लाख 87 हजार 831 रुपयों की रकम उड़ा दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया है। पुलिस को तहरीर देकर अपूर्व ने बताया कि 17 जून को अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था।
अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर उसके पेटीएम अकाउंट से 1,81,833 रुपए की रकम निकाल ली। इसी तरह बीते 24 जून को भी उसके अकाउंट से 6500 रुपयों की रकम निकाली गई।
युवक को जैसे ही इसका पता चला उसने तत्काल मामले की लिखित शिकायत साइबर सेल रुद्रपुर तथा स्थानीय एसपी को लिखित रूप में दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है।