मीडिया ग्रुप, 27 जून, 2023
मानसून की शुरुआत के साथ सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गया है। कुछ समय पहले तक 20 रुपये किलो मिल रहे टमाटर के दाम अब 100 रुपये पहुंच गए हैं।
आलू, प्याज, बीन, लौकी, लहसुन, खीरा जैसी सब्जियां भी इन दिनों महंगी हो चली हैं। सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला अदरक दो सौ रुपये किलो पहुंच गया है।
जानकारों का कहना है कि पिछली बार किसानों ने प्याज और लहसुन की अच्छी खेती की थी लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिल सके और इस बार किसानों ने इन सब्जियों की खेती कम कर दी जिससे दाम उछाल भर गए।
जानकारों ने बताया कि इस समय नदी किनारे की सब्जियां बारिश से खत्म हो गई हैं और खेतों में पानी भर गया है जिससे सब्जियां महंगी हो गई हैं। प्याज नासिक से आ रहा है। कुछ कोटाबाग और हैड़ाखान का भी शामिल है। टमाटर भी पहाड़ों से आ रहा है।