मीडिया ग्रुप, 20 जून, 2023
रुद्रपुर। अगर आपने खाने का ऑनलाइन ऑर्डर दिया है और दरवाजे पर कोई महिला डिलीवरी देने आ जाए तो चौकिएगा नहीं, ये कुमाऊं की पहली फूड डिलीवरी गर्ल मनीषा बोरा हैं।
दो बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए एक ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग कंपनी में डिलीवरी गर्ल के रूप में मनीषा रोजाना 16 से 17 घंटे सेवाएं दे रही हैं।
पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र काम करने के सवाल पर वह कहती हैं कि आज के दौर में महिलाएं हर कार्य करने में सक्षम हैं और जिम्मेदारियाें के आगे कोई काम छोटा नहीं होता।
कोई भी काम पुरुष-महिला का नहीं होता है, काम को काम के नजरिए से देखा जाना चाहिए। मनीषा बोरा अप्रैल में सिडकुल की कंपनियों में काम करने वाली दोस्तों के पास काम की तलाश में आई थीं।
उन्होंने दूसरा काम करने का मन बनाया। एक दिन उन्होंने काशीपुर बाइपास रोड से गुजरते समय फूड डिलीवरी ब्वाॅय को देखा। यहीं से उनका डिलीवरी गर्ल का सफर शुरू हुआ।
शहर नया था और अधिकतर रास्ते नहीं जानने के कारण उन्होंने गूगल मैप की सहायता से इस चुनौती को पार किया। शुरूआत में थोड़ा परेशानी हुई लेकिन फिर सब जिंदगी का हिस्सा हो गया।