मीडिया ग्रुप, 20 जून, 2023
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में रिचार्ज फेल होने पर दबंगों ने एक जनसेवा केंद्र में घुसकर तोड़फोड़ की और केंद्र संचालक को घायल कर दिया। पूरा वाकिया केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
ट्रांजिट कैंप निवासी अजय ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि तीन पानी डाम के नजदीक वह एक जनसेवा केंद्र संचालित करता है। रविवार रात को शिवपुरम कॉलोनी निवासी एक युवक उसकी दुकान में रिचार्ज कराने आया।
नेटवर्क न होने के कारण रिचार्ज फेल हो गया। संचालक ने उसे रुपये वापस करने का आश्वासन दिया लेकिन वह नहीं माना और कुछ ही देर में चार पांच साथियों को बुला कर मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों ने वहां कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और केबिन का शीशा तोड़ दिया साथ ही अजय भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।