उत्तराखंड : पत्रकार प्रेस परिषद की उधमसिंह नगर इकाई के सुरेंद्र तनेजा जिलाध्यक्ष, सुरेन्द्र गिरधर जिला उपाध्यक्ष।
मीडिया ग्रुप, 16 जून, 2023
रूद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद की ऊधमसिंह नगर जिला इकाई का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला इकाई में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तनेजा को जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र गिरधर को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
पत्रकार प्रेस परिषद के कुमांऊ मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने कार्यकारिणी के विस्तार के लिए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तनेजा को अधिकृत किया। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तनेजा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गिरधर का सभी उपस्थित पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। पत्रकार साथियों द्वारा मनोनीत जिला अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष को बधाई दी।
इस दौरान अपने सम्बोधन में कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रही है। 22 राज्यों में संस्था की इकाईयां काम कर रही हैं। परिषद अपने सदस्यों के हितों को सुरक्षा के साथ ही उनके कल्याण के लिए भी कार्य करती है। संस्था पत्रकार साथियों को बीमा जैसी सुविधाएं देने भी सहयोग करती है। साथ ही समय समय पर पत्रकारों के हितों को लेकर सरकार तक आवाज उठाती रही है।
श्री गुलाटी ने कहा कि परिषद की कुमांऊ भर में जिला एवं शहर इकाईयों का गठन जल्द किया जायेगा। इकाईयों के गठन के पश्चात रूद्रपुर में जिला स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित होगा। जिसमें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
कुमांऊ प्रभारी ने कहा कि मीडिया से जुड़ा कोई भी व्यक्ति परिषद की सदस्यता ग्रहण कर सकता है। पत्रकारों के हितों की लड़ाई में परिषद अन्य पत्रकार संगठनों के साथ भी तालमेल बनाकर चलेगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तनेजा ने कहा कि आज पत्रकारिता का अस्तित्व खतरे में हैं। कुछ लोगों ने पत्रकारिता को दूषित कर दिया है। इसलिए आज स्वच्छ छवि के पत्रकारों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़नी होगी तभी पत्रकारिता मजबूत हो पायेगी।
जिला उपाध्यक्ष बने सुरेंद्र गिरधर ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद के पदाधिकारियों द्वारा उन पर जो विश्वास दिखाया वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पत्रकारों के अधिकारों के संरक्षण के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारिता समाज सेवा के उद्देश्य से करते है और पत्रकार साथियों की परेशानियों को समझते है जिनके निदान के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार परमपाल सुखीजा, गोपाल भारती, जगदीश चन्द्र, प्रमोद धींगड़ा, अशोक सागर, नरेन्द्र सिंह, गोपाल शर्मा, गोपाल गौतम, अजय अनेजा, हरप्रीत सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद सिंह, महेन्द्र गावा आदि मौजूद थे।