मीडिया ग्रुप, 17 मई, 2023
ऊधमसिंह नगर। जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर द्वारा जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को वकीलों के स्वास्थ्य के चेकअप के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उजाला सिग्नेस हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुहम्मद यूसुफ एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी तिवारी सचिव सुशीला मेहता, पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडे सहित उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला न्यायालय परिसर स्थित बाघ भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिला न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया। इस दौरान आयोजक मार्क पिंटू, डॉ नवनीत, डॉ क्रांति सहित कई चिकित्सक भी मौजूद रहे।