मीडिया ग्रुप, 22 अप्रैल, 2023
रुद्रपुर। नगर पंचायत दिनेशपुर के पूर्व चेयरमैन काबल सिंह के बुक्सौरा स्थित जग्गा पैकिंग इंडस्ट्रीज में राज्य कर विभाग ने छापा मारा। देहरादून से तीन वाहनों में आई टीम 20 घंटे से अधिक समय से फैक्टरी के दस्तावेज खंगाल रही है।
टीम देहरादून की केंद्रीय आसूचना इकाई बताई जा रही है और टीम ने जिले के राज्य कर अधिकारियों का सहयोग नहीं लिया है। माना जा रहा है कि जीएसटी चोरी को लेकर कार्रवाई की गई है। इस मामले में टीम में शामिल अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है।
बृहस्पतिवार को देहरादून से आई जीएसटी के अधिकारियों की टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा। लेकिन फैक्टरी मालिक और परिजनों के अलावा किसी को कार्रवाई की भनक नहीं लग सकी थी।
शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो फैक्टरी का गेट बंद था। गेट के पास मौजूद लोगों ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया।