मीडिया ग्रुप, 17 अप्रैल, 2023
गैस सिलिंडर का पाइप लीक होने के कारण लगी आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
खटीमा निवासी महिला की रसोई में गैस सिलिंडर का पाइप लीक होने के कारण आग लग गई। आग ने विकराल रूप लेकर पूरे घर को चपेट में ले लिया। परिजन 40 वें की तैयारी में जुटे थे।
सिलिंडर फटने की आशंका को देखते हुए वार्ड निवासी असलम ने जान जोखिम में डालकर सिलिंडर को बाहर निकाला। इससे उनका चेहरा हल्का झुलस गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
गलियों के संकरा होने की वजह से फायर की गाड़ी नहीं जा सकी। फायर के जवानों ने आग बुझाने वाले सिलिंडर से और मोहल्ले वासियों ने मिलकर बाल्टियों से पानी डाल कर आग पर काबू पाया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि आग लगने से टीवी, फ्रीज, इंवेटर समेत घरेलू सामान जलगया है।