मीडिया ग्रुप, 15 अप्रैल, 2023
काशीपुर। कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक शातिर दिमाग ने बैंक खाते से 3,15,900 लाख रुपयों की नकदी उड़ा दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर मुंबई निवासी व्यक्ति ने बताया कि पिछले दिनों से विशाल नामक एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि एप्लीकेशन डाउनलोड करके एक लाख निवेश करने पर 30 दिन मे रकम 45% बढ़कर मिलेगी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने उसी भरोसे में लेते हुए बैंक की डिटेल लेने के बाद खाते से 3 लाख 15 हजार 900 रुपयों की रकम उड़ा दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि धोखाधड़ी का आरोपी अब उसका फोन नहीं उठाता।
फोन उठाता भी है तो रकम वापस करने को लेकर टालमटोल किया जाता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बार-बार रकम वापस मांगने पर आरोपी ने उसे 266 यूएसडीटी वापस किए। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 420 आईपीसी के अंतर्गत मामला पंजीकृत करते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।