मीडिया ग्रुप, 13 अप्रैल, 2023
अवैध शस्त्र व मादक पदार्थों की तस्कारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये अभियान के क्रम में काशीपुर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफतार कर उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े गए बदमाश का पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक एस एसपी के निर्देश पर कुंडा पुलिस अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने की नियत से क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर हरिया वाला क्षेत्र में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के पास से संदिग्ध हालत में चाल अकादमी करते हुए एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने अपना नाम दिनेश बताया बताया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शख्स अपराधी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पकड़े गए बदमाश का पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।