मीडिया ग्रुप, 11 अप्रैल, 2023
हल्द्वानी। मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के महावीर गंज में एक व्यापारी के मकान में आग लग गई। मकान में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मकान में रह रहे लोगों ने बाहर निकल अपनी जान बचाई लेकिन आग ने पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। वहीं मकान में रखा सारा घरेलू सामान फर्नीचर कपड़े जलकर खाक हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मकान गली में होने के चलते अग्निशमन को आग बुझाने में काफी परेशानी उठानी पडी।
जिसके चलते ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि व्यापारी का परिवार दो मंजिला घर है।
ऊपर वह स्वजनों के साथ रहते हैं जबकि प्रथम तल पर उनकी दुकान है स्वजनों ने घर से धुंआ उठता देखा।
इसकी सूचना दमकल को देते ही परिवार के सदस्य घर के बाहर आ गये तब तक घर के एक हिस्से में रखा सामान जल चुका था।
व्यापारी ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।