उधमसिंह नगर : रुद्रपुर में शादी से नाखुश ससुरालियों ने किया दामाद का अपहरण, फिर अधमरा कर सड़क पर फेंक दिया।
मीडिया ग्रुप, 10 अप्रैल, 2023
रुद्रपुर। शादी से नाखुश ससुरालियों ने दामाद का अपहरण कर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद उसे अधमरा कर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। पंतनगर पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
केलाखेड़ा निवासी रिहान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसके भाई रिजवान ने गांव की ही इल्मा से दूसरी शादी की थी। शादी से इल्मा का चाचा शाकिर नाखुश था।
शनिवार को रिजवान अपनी पत्नी इल्मा को लेकर रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित एक होटल में खाना खाने गया। वहां से निकलते ही इल्मा के चाचा शाकिर, ताऊ का लड़का रेहान और बुआ के लड़के महबूब ने उन्हें पकड़ लिया।
आरोप है कि उन लोगों ने रिजवान और उसकी पत्नी को कार में डाला। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद वे रिजवान और इल्मा को सड़क पर छोड़कर भाग गए।
आरोपियों ने भाई की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। राहगीरों ने उनके भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।