मीडिया ग्रुप, 09 अप्रैल, 2023
नशा मुक्ति केंद्र से शनिवार देर शाम 19 नशेड़ी खिड़की तोड़कर फरार हो गए। नशेड़ियों ने गैस सिलिंडर से खिड़की तोड़ी है। भागने से पहले नशेड़ियों ने केंद्र के स्टोर कीपर से मारपीट भी की।
हल्द्वानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कमलुवागांजा में साईं कृपा फाउंडेशन की ओर से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। जहां पर ऊधम सिंह नगर, नैनीताल व पिथौरागढ़ के 39 नशेड़ी अपना इलाज करा रहे हैं।
शनिवार की रात 19 नशेड़ियों ने स्टोर में पहुंचकर स्टोर कीपर महेश से मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वहां रखे गैस सिलिंडर से कमरे की खिड़की तोड़ी और फरार हो गए।
नशा मुक्ति केंद्र संचालक दुष्यंत के मुताबिक उस समय सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद नहीं थे। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल मुखानी थाने को घटना की जानकारी दी साथ ही भागे नशेड़ियों के स्वजनों से बातचीत की।
कुछ लोग रात में ही अपने घर पहुंच गए थे, लेकिन कुछ अभी गायब बताए जा रहे हैं। भागने वाले में चार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द नशेड़ियों को पकड़ा जाएगा।