मीडिया ग्रुप, 06 अप्रैल, 2023
किच्छा। पुलभट्टा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट साथी पुलिस कर्मियों एस आई कीर्ति, पवन जोशी, हे.कानि. धरमवीर सिह, कानि. ललित चौधरी , महेन्द्र सिह व चारू चन्द पन्त के साथ थाना गेट पर गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान बाईक पर आते दो युवकों ने जब पुलिस टीम को देखकर वापस लौटने की कोशिश की तो संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड लिया।
मोटरसाईकिल पर सवार दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता मनोज व कमल बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 25.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में पकडे गये नशा तस्कीरों ने बताया कि यह स्मैक बहेडी रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति से खरीदकर लाये हैं।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गये नशा तस्करों का आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है। उन्होंने बरामद स्मैक की कीमत करीब 2.50 लाख रूपये बताई।